स्पोर्ट्स

Rio Olympics: बैडमिंटन में श्रीकांत की शानदार जीत

l_SHEILA-1471006115रियो ओलम्पिक में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग मैच में मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया। श्रीकांत का अगला मुकाबला स्वीडन के हेनरी हुर्सकेनन के खिलाफ रविवार को होगा।

पुरुष एकल वर्ग में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने शानदार खेल के दम पर पहला गेम 21-11 के अंतर से सिर्फ 16 मिनट में अपने नाम किया। उसके बाद उन्होंने थोड़ा लय खोया पर अपने अनुभव के दम से उन्होंने मैच जीत लिया।

इस बीच, मुजोन को श्रीकांत पर भारी पड़ते देखा गया, लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की।

आपको बता दें कि बैडमिंटन के महिला एकल में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु भी अपने-अपने मैच जीत चुकी हैं, लेकिन पुरुष युगल और महिला युगल में भारत को पहले दौर के मुकाबलों में हार मिली है।

 
 

Related Articles

Back to top button