स्पोर्ट्स

UAE में बदला-बदला सा दिखेगा IPL का दूसरा चरण, फैन्स को इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- 14 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से हो रही है. कोविड-19 के चलते आईपीएल को मई महीने की शुरुआत में स्थगित करना पड़ा था. आईपीएल के पहले चरण में फैन्स को कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. जहां शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से चमक बिखेरी, वहीं गेंदबाजों में हर्षल पटेल, आवेश खान, क्रिस मॉरिस का जलवा रहा.

यूएई लेग में भी क्रिकेट फैन्स रोमांचक मुकाबलों के साथ ही खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि जोस बटलर, पैट कमिंस, जॉनी बेयरस्टो जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों की इस चरण में जरूर कमी खलेगी. फ्रेंचाइजी टीमों ने इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर नए खिलाड़ियों को साइन भी कर लिया है. ऐसे में ये नए सितारे सुर्खियां बटोरने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

आईपीएल-2021 के दूसरे चरण से हटने वाले प्लेयर्स –

  1. एडम जाम्पा (RCB) – इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने अप्रैल महीने में ही कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था. आईपीएल-14 के पहले चरण में जाम्पा ने किसी भी मैच में भाग नहीं लिया. अब आरसीबी ने यूएई लेग के लिए जाम्पा के स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड नंबर-2 हसारंगा ने भारत के खिलाफ हालिया में टी20 सीरीज के दौरान सात विकेट चटकाए थे.
  2. डेनियल सैम्स (RCB) – ऑस्ट्रेलियाई के डैनियल सैम्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आईपीएल के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 के पहले लेग में दो मैच खेले थे. आरसीबी ने सैम्स के स्थान पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा को अपनी टीम में शामिल किया है. चामीरा ने श्रीलंका के लिए अबतक 31 मुकाबलों में इतने ही विकेट चटकाए हैं.
  3. केन रिचर्डसन (RCB) – आईपीएल के पहले चरण में खेलने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दूसरे चरण के लिए वापस नहीं आने का फैसला किया. रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था. इंग्लिश गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को केन रिचर्डसन की जगह आरसीबी की टीम में शामिल किया है. हालांकि जॉर्ज गार्टन को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है.
  4. फिन एलेन (RCB) – न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन एलेन ने आईपीएल के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था. गौरतलब है कि एलेन को पहले लेग में जोश फिलिप की जगह आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था. अब फ्रेंचाइजी ने एलेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया है. डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.52 और एवरेज 46.50 का रहा है.
  5. वॉशिंगटन सुंदर (RCB) – भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उंगली में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गए थे. 21 साल के सुंदर ने आईपीएल-14 के पहले लेग में आरसीबी के लिए छह मुकाबलों में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने 39.33 की औसत से तीन विकेट चटकाए थे. आरसीबी ने सुंदर की जगह बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल किया है.
  6. जोफ्रा आर्चर (RR) – जोफ्रा आर्चर कोहली के चोट के चलते आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गए थे. इसके अलावा आर्चर इंग्लैंड के लिए आगामी टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह दी है. फिलिप्स ने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 506 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 149.70 का रहा है.
  7. एंड्रयू टाई (RR) – तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल से हटने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स ने टाई की जगह साउथ अफ्रीकी चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को अपने टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड नंबर-1 शम्सी ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं.
  8. जोस बटलर (RR) – विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए दूसरे चरण से हटने का फैसला किया था. राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने बटलर की जगह कैरिबियाई ओपनर एविन लुईस को अपनी टीम में शामिल किया है. लुईस ने बुधवार को समाप्त हुए कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैचों में 47.33 की औसत से 426 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
  9. बेन स्टोक्स (RR) – इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया था. इसके चलते स्टोक्स आईपीएल के दूसरे चरण के अलावा टी20 विश्व कप में भी भाग नहीं लेंगे. यूएई लेग के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को अपनी टीम में शामिल किया है.
  10. रिले मेरेडिथ (PBKS) – तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने भी आईपीएल के दूसरे चरण से हटने का फैसला किया है. मेरेडिथ ने पहले चरण में पंजाब के लिए पांच मुकाबले खेलकर चार विकेट चटकाए थे. पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को रिली मेरेडिथ की जगह टीम में शामिल किया है. एलिस हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण टी20 मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आए थे.
  11. जाय रिचर्डसन (PBKS) – पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जाय रिचर्डसन को 14 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल किया था. रिचर्डसन को पहले चरण में तीन मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. पंजाब ने जाय रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को टीम में जगह मिली है. वर्ल्ड नंबर-4 राशिद ने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल में 24.29 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं.
  12. डेविड मलान (PBKS) – दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए दूसरे चरण से हटने का फैसला किया. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के बाद इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेलना है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पहले चरण में पंजाब के लिए एक मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स टीम ने डेविड मलान के बदले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडम मार्करम को टीम में शामिल किया है.
  13. पैट कमिंस (KKR) – ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैंट कमिंस का बाहर होना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका है. आईपीएल 2020 की नीलामी में केकेआर ने कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. आईपीएल 2021 के पहले चरण में कमिंस ने सात मैचों में 9 विकेट लेने के साथ ही 93 रन भी बनाए थे. अब कमिंस की जगह किवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है.
  14. जॉनी बेयरस्टो (SRH) – इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर दूसरे लेग से अपना नाम वापस ले लिया था. बेयरस्टो ने पहले चरण में सनराइजर्स के लिए सात मैचों में 141.71 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो की जगह वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को अपने साथ जोड़ा है.
  15. क्रिस वोक्स (DC) – इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आगामी टी20 विश्व कप और एशेज को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है. क्रिस वोक्स ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने वोक्स की जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को अपनी टीम में शामिल किया है. ड्वारशुइस ड्वारशुइस के नाम 82 टी20 मैचों में 23.73 की औसत से 100 विकेट दर्ज हैं. हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.
  16. मनिमारन सिद्धार्थ (DC) – दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ भी चोटिल होने के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं. 23 वर्षीय सिद्धार्थ दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को सिद्धार्थ की जगह अपनी मुख्य टीम में शामिल किया है.

Related Articles

Back to top button