स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की चपेट में आये टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना से ठीक हो गए हैं और वो बुधवार को टीम इंडिया से जुड़ेंगे. जानकारी के अनुसार उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है . टीम इंडिया फ़िलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर 20 दिन के ब्रेक पर थे और ऐसा माना जा रहा है कि पंत उसी दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कुछ खबरों के अनुसार पंत इंग्लैंड में अपने दोस्तों के साथ यूरो कप का मैच देखने गए थे और वो उसी दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
कुछ खबरों में ये भी बोला गया था कि पंत चार और पांच जुलाई को डेंटिस्ट के पास गए थे और वहीं, पर वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. वह अपने दोस्तों के रूम पर थे और उसी दौरान कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्होंने दोस्तों के घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया था. इसी वजह से वो डरहम में 15 दिन के कैंप के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाए थे.
ये भी पढ़े : कोरोना इफ़ेक्ट के चलते डरहम नहीं जाएंगे ऋषभ पंत, जाने पूरा मामला
टीम इंडिया 20 जुलाई से डरहम में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है और पंत इस टीम में नहीं होंगे. 23 वर्षीय पंत के रविवार को हुए कोविड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसा माना जा रहा है कि वो 28 जुलाई से खेले जाने वाले दूसरे वार्म अप गेम के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं. खबरों में बोला गया है कि पंत 21 जुलाई को टीम इंडिया से जुड़ेंगे. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.