अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक को मिली शुरूआती बढ़त

लंदन । ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक बुधवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में शीर्ष दावेदार के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने नेतृत्व प्रतियोगिता के पहले दौर में लगभग एक चौथाई वोट हासिल किए।

भारतीय मूल के सुनक ने कंजर्वेटिव सांसदों के शुरूआती मतपत्र में संभावित 358 मतों में से 88 वोट हासिल किए हैं। सुनक ने बीबीसी को बताया कि वह परिणाम के बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।

टीम सुनक ने कहा: वह मैदान में आठ उम्मीदवारों के साथ पार्टी के एक चौथाई वोट हासिल कर चुका है। व्यापार नीति राज्य मंत्री पेनी र्मोडट 67 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रही, इसके बाद विदेश सचिव लिज ट्रस 50 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। र्मोडट ने कहा कि वह अपने मजबूत दूसरे स्थान के जवाब में सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button