BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

अब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी हुई कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

अब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी हुई कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढोत्तरी देखने को मिल रही है इसी के चलते आज गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को अपने अंदर कुछ कोरोना के लक्षण दिखायी दे रहे थे जिसके बाद उन्होने अपनी कोरोना जांच करवायी और रिपोर्ट आज गुरूवार को पॉजिटिव आयी जिसके बाद वह तुरंत ही डॉक्टरों की सलाह के अनुसार एसजीपीजीआई में भर्ती हो गई है।

यह भी पढ़े: पढ़ाने के बजाय शिक्षक कर रहे है बारह घण्टों की हॉट स्पाट में ड्यूटी

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 236264 हो गई है। इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 56459 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, बिहार, तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। महाराष्ट्र कोरोनाके 8,08,306 मामलों और 24,903 मौतों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है।इसके बाद आंध्र प्रदेश है जहां 4,45,139 मामले और 4,053 मौतें दर्ज हुई हैं।

Related Articles

Back to top button