प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव के पास शनिवार को रोडवेज की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घूरपुर के कांटी गांव निवासी 23 वर्षीय जयशंकर तीन भाई और तीन बहनों में तीसरे नम्बर का था। वह जीवन यापन के लिए सब्जी बेचने का काम करता था। शनिवार को जयशंकर नित्यक्रिया के लिए सड़क पार करके खेत की ओर जा रह थे।
यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
इसी दौरान एक तेज रफ्तार बस उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग पहुंचे और घायल जयशंकर को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी करछना ने बताया कि मृतक परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।