चौबीस घंटे के भीतर मेडिकल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा, 4 गिरफ्तार
लखनऊ: ठाकुरगंज के मिलिकी दरगाह मुफ्तीगंज में मेडिकल स्टोर और इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में रविवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह के सरगना समेत तीन शातिर चोरों के पास से लाखों रुपये और चोरी का माल बरामद हुआ है। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 20 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े: आप नेता के घर घुसी अनियंत्रित कार, सुरक्षागार्ड की गोली से चालक घायल – Dastak Times
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि शातिर चोर गिरोह के सरगना सरगना अब्दुल्ला, नैपियर रोड में रहने वाला दिलशाद और फाजिल को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा किया है।
अभियुक्तों ने स्वीकारा है कि रजा मेडिकल स्टोर से चोरी किया हुआ 7.50 लाख रुपये अन्य चोरियों में एक लाख रुपये और चार मोबाइल बरामद किये हैं। चोरी में उपयोग करने वाली मोटर साइकिल भी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने वारदात का खुलासा करने वाले पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार तीनों चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।