स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में फ्रांस के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहे मैच में दोनों गोल दाग कर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाले ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ के बराबर पहुंच गए.
इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल ने अंतिम 16 में जगह बना ली है. पुर्तगाल ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा वही जर्मनी दूसरे और फ्रांस पहले स्थान पर रहा. फ्रांस की अगले दौर में स्विट्जरलैंड और पुर्तगाल की बेल्जियम से टक्कर होगी.
रोनाल्डो के अब अली के समान 109 इंटरनेशनल गोल है. उन्होंने दोनों गोल पेनल्टी पर दागे. यूरो चैंपियनशिप में अब उनके अब कुल 14 गोल है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए पहला गोल 17 वर्ष पहले यूरो 2004 में किया था, जब उनकी टीम ग्रुप राउंड में यूनान से 1-2 से हारी थी.
फ्रांस के लिए दोनों गोल करीम बेंजीमा ने किये जो टूर्नामेंट में उनके पहले गोल ही हैं. वो यूरो 2008 और 2012 में गोल नहीं कर सके थे. अक्टूबर 2015 के बाद फ्रांस के लिए ये उनका पहला गोल है.