रोहित शर्मा ने पछाड़ा विराट कोहली को, प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ दिए जसप्रीत बुमराह और अश्विन के रिकॉर्ड, और 39 साल बाद हुआ ‘ऐसा’ करिश्मा
भारत ने वेस्ट इंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज (WI vs IND ODI Series, 2022) के तीसरे और अंतिम मैच में वेस्ट इंडीज़ को 96 रनों से हराकर 3-0 से वेस्ट इंडीज़ का सूपड़ा साफ़ कर दिया। इस जीत के साथ ही पहली बार भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इतिहास बताता है कि वेस्ट इंडीज़ और भारत के बीच (WI vs IND ODI, 1983) पहली बार 1983 में सीरीज खेली गई थी। 39 साल बाद 22वीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप जीत हासिल की है।
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान बनने के बाद बतौर रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) की यह पहली वनडे सीरीज थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का यह 13वां वनडे मुकाबला था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने यह 11वीं जीत हासिल की है। विराट कोहली (Virat Kohli) की बात की जाए तो उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले 13 मैचों में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। अब इस मामले में वह शुरुआत के 13 मैचों के बाद सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाले इंडियन स्कीपर बन गए हैं। इस मामले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd), मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) और इंजमाम उल हक की बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया के घातक तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna) ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इस ताजा वनडे सीरीज में खेले 3 मैचों में 10 विकेट हासिल किए। इस समूची सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर रहे। यही वजह रही कि उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ (Man of The Series WI vs IND ODI Series, 2022) दिया गया। अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले अब तक के 7 मैचों में उनके खाते में 18 विकेट हो चुके हैं। करियर के शुरुआती 7 मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि उनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 7 मैचों में 16, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने 15, नरेंद्र हिरवानी (Narendra Hirwani), जहीर खान (Zaheer Khan) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 14 विकेट चटकाए थे। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इस ताजा सीरीज के पहले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, दूसरे में 4 और तीसरे में 3 विकेट चटकाए।
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास बताता है कि वेस्ट इंडीज (West Indies) की साल 2019 से 2022 के अब तक खेली गई वनडे सीरीज में यह लगातार 11वीं विदेशी सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले साल 1999 से लेकर 2000 तक 9 और साल 2009 से साल 2010 तक वेस्ट इंडीज़ ने 8 वनडे इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना किया था।
अहमदाबाद में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैचों में वेस्ट इंडीज की टीम भारत के सामने संघर्ष करती नजर आई। मनोबल और दल का बल कमज़ोर दिखा। अब देखना ये है कि दो बार ICC T20 World Cup की चैंपियन रही वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत के खिलाफ 16 फरवरी से आरंभ हो रही 3 मैचों की T20 I सीरीज में क्या गुल खिलाती है।
वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20 Series कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens Cricket Stadium WI vs IND T20I Series, 2022) 16, 18 और 20 फरवरी को खेली जाएगी।