स्पोर्ट्स

मेलबर्न में ऐसा हुआ रोहित शर्मा का स्वागत, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहा टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. इसी बीच सिडनी में सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया से मेलबर्न में जुड़ गए है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में रोहित शर्मा चयन नहीं होने पर कप्तान विराट कोहली नाराज़गी जाहिर की थी. मेलबर्न में उनका तालियों से स्वागत हुआ और रोहित शर्मा भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स और सपोर्टिंग स्टाफ से गले भी मिले.

इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया. वैसे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की खराब लय में होने के चलते ये कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में खेल सकते है.मयंक ने अभी तक सीरीज की चारों पारियों में 17, 9, 0 और 5 रन बनाये हैं. वैसे मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह उतारे गए शुभमन गिल ने दोनों पारी में 45 और नाबाद 35 रन बनाकर अपनी जगह पक्की की है.

दूसरी ओर सिडनी टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने ये दिक्कत है कि रोहित शर्मा टीम में आ गए है तो पारी का आगाज कौन करेगा. वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले वर्ष घरेलू सीरीज में कमाल दिखाने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस नहीं कर सके है क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया आने के बाद से सिडनी में क्वारंटाइन थे और अब भारतीय टीम से जुड़े हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button