RR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हार
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से शिकस्त दी है. 151 रनों के टारगेट को राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस शानदार जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में अपना दूसरा स्थान सुनिश्चित कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स की पारी (151/5)
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रनों के स्कोर पर जोस बटलर का विकेट गंवा दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने 51 रन जोड़कर पारी को संभाला. सैमसन ने 15 रनों की पारी खेली, वहीं जायसवाल ने 44 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. आखिरी ओवरों में आर. अश्विन ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
पहला विकेट: जोस बटलर 2 रन, (16/1)
दूसरा विकेट: संजू सैमसन 15 रन, (67/2)
तीसरा विकेट: देवदत्त पडिक्कल 3 रन, (76/3)
चौथा विकेट: यशस्वी जायसवाल 59 रन, (104/4)
पांचवां विकेट: शिमरॉन हेटमायर 6 रन, (112/5)
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी (150/6)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 150 रन बनाए. इंग्लिश बल्लेबाज मोईन अली ने 57 गेंदों पर 93 रनों का योगदान दिया, जिसमें 13 चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. यह मोईन अली के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी ने 26 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय ने दो-दो विकेट चटकाए.
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन, (2/1)
दूसरा विकेट- डेवोन कॉन्वे 16 रन, (85/2)
तीसरा विकेट- एन. जगदीशन 1 रन, (88/3)
चौथा विकेट- अंबति रायडू 3 रन, (95/4)
पांचवां विकेट- एमएस धोनी 26 रन, (146/5)
छठा विकेट- मोईन अली 93 रन, (146/6)