स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट बना देगा शुभमन गिल का दिन, MI के प्लेऑफ में पहुंचने की जताई खुशी

नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर धमाकेदार जीत के बाद ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं। सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट शुभमन गिल का दिन बना देगा। दरअसल, गुजरात की इस जीत से मुंबई इंडियंस को बड़ा फायदा हुआ है और रोहित शर्मा एंड कंपनी तीन साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। एमआई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी की हार की दरकार थी और मुंबई के लिए यह कारनामा शुभमन गिल ने 104 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए किया।

सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा ‘कैमरुन ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने भी बैक टू बैक शतक ठोक शानदार पारी खेली। इन सभी के अपने तरीके और अपनी क्लास थी।MI को प्लेऑफ़ में देखकर बहुत खुशी हुई। गो मुंबई।’

बात आरसीबी वर्सेस जीटी मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर बोर्ड पर 197 रन लगाए थे। किंग कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कोहली की इस पारी पर शुभमन गिल ने शतक जड़ पानी फेरा। गिल की सेंजुरी के दम पर गुजरात इस टारगेट को 5 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हासिल करने में सफल रही। इससे पहले एमआई पलटन ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी लीग मुकाबले में धूल चटाई थी। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में कैमरुन ग्रीन ने शतक जड़ा था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका हो।

मुंबई इंडियंस के साथ गत चैंपियन गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। जीटी और सीएसके के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, वहीं एलिमिनेटर में एलएसजी का सामना एमआई से होगा।

Related Articles

Back to top button