स्पोर्ट्स

क्या साइना नेहवाल नहीं थी कोरोना पॉजिटिव, आज खेलने की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : सुबह थाईलैंड ओपन खेलने बैंकाक गयी भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया था लेकिन शाम होते ही खबर आयी कि वो थाईलैंड ओपन में बुधवार को खेल सकती हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार, साइना नेहवाल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं थी.

जो रिपोर्ट सामने आई वो गलत थी. दरअसल, पहले ये खबर सामने आई थी कि साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव निकली हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है. इसके चलते वो लीग में नहीं खेल पाएंगी. साइना नेहवाल ने बोला था, मुझे अब भी कल से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है ये भ्रामक है और आज मैच के लिये वार्म अप से पहले उन्होंने मुझे बैंकॉक हॉस्पिटल में इसलिए एडमिट होने के लिये बोला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार साइना नेहवाल और उनके पति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है. वैसे कोरोना की वजह से लगभग 10 महीनों तक इंटरनेशनल कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 लीग से प्रतिस्पर्धी मैच से लौटने वाली थीं.

इससे पहले साइना नेहवाल बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी जाहिर की थी. इस बीच साइना ने ट्रेनर और फिजियो से मिलने की मंजूरी नहीं देने पर बीडब्ल्यूएफ पर निशाना साधा था. उन्होंने बोला कि प्लेयर्स को पहले इससे अवगत करा देना चाहिए था कि उन्हें थाईलैंड में उनके स्पोर्ट स्टाफ से नहीं मिलने दिया जाएगा.

पिछले वर्ष मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद बीडब्ल्यूएफ ने सत्र को निलंबित किया था. जिसके बाद अक्टूबर में हुए डेनमार्क ओपन सुपर 750 और सारलोरक्स सुपर 100 में साइना और पीवी सिंधु ने हिस्सा नहीं लिया था.

भारतीय टीम में ओलंपिक के पदक की दावेदार साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत हैं वही विश्व चैंपियन पीवी सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड के लिये निकली थी. सिंधु अक्टूबर से इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही हैं. बताते चले कि 12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन, 19 से 24 जनवरी तक टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी तक बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button