मनोरंजन

सलमान खान को धमकियों से डर नहीं लगता, ‘चुलबुल पांडे’ ने शुरू की शूटिंग

मुंबई : एक बार जो उसने कमिटमेंट कर दी, तो फिर वो किसी भी नहीं सुनता… कहने के लिए तो ये सलमान खान की ‘बॉडीगॉर्ड’ फिल्म का डायलॉग है। लेकिन इस मेगास्टार को फिल्म इंडस्ट्री में जानने वाले, मानने वाले, पहचानने वाले, जानते हैं कि ये लाइनें महज एक डायलॉग नहीं, भाईजान का कमिटमेंट है। सलमान खान ने ‘सिंघम अगेन’ में अपने कैमियो की शूटिंग शुरु कर दी है। चुलबुल पांडे का ये रोहित शेट्टी कॉप यूनीवर्स को तोहफा है और पहली-पहली एंट्री भी। सलमान खान ने रोहित शेट्टी को बिग बॉस के सेट पर ये वाादा किया था, कि अगर वो चाहेंगे तो दबंग स्टार की एंट्री रोहित शेट्टी के पुलिस वालों की टीम में हो जाएगी और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही।

तब ये बात मजाक-मजाक में कही गई थी, लेकिन जब रोहित शेट्टी ने सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी के बाद सिंहम अगेन बनाने का फैसला किया और उसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रनवीर सिंह के साथ टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण को भी कॉप यूनीवर्स का हिस्सा बनाया तो इस मल्टीस्टारर फिल्म को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे धाकड़, रस्टिक, दबंग मिजाज वाले ‘चुलबुल पांडे’ की जरूरत महसूस हुई। अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने फैसला किया कि जैसे ‘कल्कि 2898 AD’ को पूरे साउथ ने अपनी फिल्म बना ली और प्रभास स्टारर फिल्म में कैमियोज की भरमार देखने को मिली वैसे ‘सिंघम अगेन’ को भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा यूनीवर्स बनाकर पेश करना है। वो सलमान के पास पहुंचे और चुलबुल पांडे प्लस बाजीराव सिंह का पोस्ट क्रेडिट यानि फिनाले के बाद स्पेशल अपीयरेंस वाला आईडिया दिया।

एक ओर रोहित शेट्टी और दूसरी ओर अजय देवगन जैसा यार, सलमान झट-पट तैयार हो गए और हां कर दी। मगर, ये हो पाता, उससे पहले ही सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त और पॉलिटिशन बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया। मामला और बिगड़ा जब लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली और उसके गैंग की ओर से कहा गया कि बाबा सिद्दीकी की मौत सलमान से करीबी की वजह से गई है। इसके बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने फैसला किया, कि इन हालात में सलमान को शूट करने की रीक्वेस करना ठीक नहीं है।

ये खबरें मीडिया में आ गई कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मौजूद हालात में फैसला किया है कि वो सलमान को सिंहम अगेन में कैमियो के लिए कम से कम इस वक्त तो फोर्स नहीं करेंगे और ये आईडिया ड्रॉप कर रहे हैं, वैसे भी रिलीज में महज एक हफ्ता बचा है और फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए भी भेजना है।

ये बात सलमान को पता चली तो सलमान ने सामने से रोहित शेट्टी और अजय देवगन से बात की कहा कि हालात के चलते कमिटमेंट नहीं टूटेगा। झट-पट शूटिंग की तैयारी हुई और अब सलमान खान सिंहम अगेन में पोस्ट-क्रेडिट स्पेशल कैमियो के लिए शूट कर रहे हैं, जो महज चंद घंटों की शूटिंग है और ये हिस्सा सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स के बाद और क्रेडिट्स के बाद आएगा।

रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने फैसला किया है कि ‘सिंघम अगेन’ को उसके क्रेडिट्स तक के सेंसर के लिए बोर्ड के पास पहले सबमिट कर देंगे और सलमान के पोस्ट क्रेडिट कैमियो को अलग से सेंसर करवा कर उसे फिल्म में जोड़ेंगे ताकि सेंसर बोर्ड की फॉर्मैलिटी के बीच फिल्म ना लटके। यानी सलमान ने अपना कमिटमेंट निभा दिया है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि हालात कैसे भी हों सलमान जैसा यार मिलना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button