मनोरंजन

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह के मुँह से निकली गालियां: VIDEO

बॉलीवुड के रोमांटिक नम्बर्स और दिल छू लेने वाले ट्रैक्स के मशहूर सिंगर अरिजीत हाल ही में अपनी एक गलती से लोगों का शिकार बन रहे हैं. हाल ही में अरिजीत का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमे अरिजीत अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के बीच में गाली देते हुए दिखे. अब इसे अपनी पर्सनल लाइफ का फ़्रस्ट्रेशन कहा जाए या फिर कॉन्सर्ट का प्रेशर, लेकिन अरिजीत द्वारा इस तरह अभद्र भाषा का प्रयोग उनके फैंस को कहीं न कहीं निराश कर देगा.लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह के मुँह से निकली गालियां: VIDEO

इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वह रॉकस्टार मूवी का ‘नादान परिंदे’ गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान माइक ठीक से नहीं लगे होने के कारण वह माइक को ठीक करने के लिए कहते हैं और गाली देते हैं. उनकी इस प्रतिक्रिया पर वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किये जा रहे हैं. कई लोगों ने उनके इस बर्ताव पर अपनी निंदा व्यक्त की और कहा कि, “अरिजीत को शायद मालुम नहीं है कि वह जिस माइक के बारे में ऐसा कह रहे हैं, उसी माइक के कारण वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अरिजीत को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.”

देखें विडियो:-

https://youtu.be/wkTrT3n-e88

Related Articles

Back to top button