अपराधमनोरंजन

हिरण शिकार मामला : सलमान खान को मिली हाजिरी माफी

जोधपुर: फिल्म अभिनेता सलमान खान को बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में आज अदालत ने हाजरी माफी दे दी। इस मामले में सलमान खान को मंगलवार को अदालत में पेश होना था लेकिन उनकी तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है। इस पर अदालत ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई आगामी 16 जनवरी तय कर दी।

यह भी पढ़े: जेल गेट पर तैनात गृह रक्षक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली – Dastak Times 

उल्लेखनीय है कि जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में वर्ष 2018 में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में सह आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। सलमान को तीन दिन बाद जमानत मिल गई थी।

हालांकि सलमान को आर्म्स एक्ट के मामले में बरी कर दिया गया था लेकिन राज्य सरकार ने इसे चुनौती दे रखी है। सलमान खान भी पांच साल की सजा को चुनौती दे रखी है। इन दोनों मामलों की सुनवाई में सलमान को अदालत में पेश होना था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button