उत्तर प्रदेशराज्य

समाजवादी पार्टी 12 अक्तूबर से यूपी के चुनाव में विजय रथ यात्रा का करेंगी शुभारंभ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी 12 अक्तूबर से यूपी के चुनाव में आक्रामक रूप से जुट जाएगी। इसके लिए पार्टी ने विजय रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के हर जिले व तहसील का दौरा करेंगे और सपा के लिए माहौल बनाएंगे। वह जनता से परिवर्तन की अपील करेंगे और जनसमर्थन मांगेंगे।

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव भी 12 अक्तूबर को ही मथुरा से सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे। जिसके तहत वह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश की जो हालत है उससे जनता दुखी है। भाजपा के प्रति जनता में आक्रोश है। केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी किसानों को कुचल देती है और वह अभी भी अपने पद पर हैं। अजय मिश्र टेनी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने का पूरा प्रयास करेगी। हम किसानों से अपील करते हैं कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें। लखीमपुर खीरी की घटना के जो भी वीडियो अभी तक आए हैं उससे पता चलता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा हुआ था।

Related Articles

Back to top button