अपराधटॉप न्यूज़पंजाबफीचर्डब्रेकिंगराज्य

पंजाब: संगरूर में कैंटर की टक्कर से कार सवार 5 लोग जिंदा जले

पंजाब: संगरूर में कैंटर की टक्कर से कार सवार 5 लोग जिंदा जले

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर में सुनाम रोड पर मंगलवार की अल सुबह गलत दिशा से आ रही एक कार एक कैंटर से टकरा गई। कार में आग लग गई, जिससे कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए।

सूचना पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार समेत पांच लोग जिंदा जल चुके थे। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोगा निवासी बलविंदर सिंह, कुलतार सिंह, कैप्टन सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी पटियाला से एक शादी समारोह से मोगा लौट रहे थे लेकिन रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े: यूपी: चकेरी एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट का अगला पहिया जाम, सुबह भरी थी उड़ान… 

कार पटियाला की तरफ से गलत दिशा में आ रही थी। पुल के नीचे क्रास करते समय सामने से आ रहे कैंटर को कार ने टक्कर मार दी।

कार की टक्कर से कैंटर का तेल टैक टूट गया और कैंटर से निकला तेल कार पर गिर गया। तुरंत उसमें आग लग गई। कार सवार पांचों लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे सभी जिंदा जल गए। कार को आग के गोले में घिरा देख राहगीर एवं आसपास के लोगों ने एकत्र होकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।

हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार समेत उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इस हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने लोगों के सहयोग से कार में जले शवों को बाहर निकाला और पोस्टामर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिए हैं। मामले की जांच जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button