सहरसा: बिहार के सहरसा में कल यानि 7 नवम्बर को मतदान होने है लेकिन इससे पहले ही 5 नवम्बर की रात सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैै।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा में देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोए अवस्था में सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सहरसा जिले के डरहार ओपी के नवहट्टा थाना क्ष्रेत्र के रामजी टोला साहपुर की बताई जा रही है।
सहरसा में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों की मानें तो ललन यादव मृतक सरपंच से अपनी सुरक्षा को लेकर फोर्स की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें- Mathura में चलती कार में तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार
जब फोर्स देने से सरपंच ने इनकार कर दिया तब ललन यादव ने धमकी दिया थी कि तुमको गोली मार देंगे और देर रात ललन यादव ने सरपंच की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। वहीं, इस घटना को लेकर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि लक्ष्मी मिस्त्री की रामजी टोला में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
आपको बता दें कि जिले की चार विधानसभा सीटों सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। तीसरे चरण में 7 नवंबर को यहां वोटिंग होनी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।