ज्ञान भंडार

SAT 2017 के लिए 10 जनवरी से पहले कर सकते है अप्लाई

अब बहुत से करियर कोर्स के लिए एडमिशन लेने का समय आ गया है. करियर की राह पर चलते हुए यदि आप अमेरिका के किसी कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्‍कोलेस्टिक एप्टिट्यूड टेस्‍ट यानी SAT के लिए जल्‍दी आवेदन करिए. इसके लिए आवेदन करने की समस्त प्रक्रिया और अन्य जानकारी को आप नीचे दी गई लिंक से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की समय सीमा बहुत सी सीमित बची हुई है.इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं.

sat-2017-strategies-practice-review-with-3-practice-tests-9781506202297_hr

गौरतलब है कि SAT ऐसा एडमिशन टेस्‍ट है, जिसे अमेरिका के अधिकतर कॉलेज स्‍वीकार करते हैं. कॉलेज बोर्ड ऐसे छात्रों का हौसला बढ़ाता है, जो अमेरिका के कॉलेजों में हायर एजुकेशन के लिए जाना चाहते हैं.

SAT और सब्‍जेक्‍ट टेस्‍ट 21 जनवरी 2017 को होगा. इसके लिए रजिस्‍टर कराने की आखिरी तारीखे 10 जनवरी है. सब्‍जेक्‍ट टेस्‍ट लिट्रेचर, यूएस हिस्‍टरी, मैथमेटिक्‍स लेवल 1, मैथमेटिक्‍स लेवल 2, बायोलॉजी, केमिस्‍ट्री, फिजिक्‍स, फ्रेंच और स्‍पेनिश के लिए होंगे.

Related Articles

Back to top button