उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मेदांता के लिए किया रेफर

कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मेदांता के लिए किया रेफर

लखनऊ: यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आग्रह पर उन्हें एसजीपीजीआई से रेफर कर मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। सतीश महाना शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई भी भर्ती कराया गया था लेकिन वह एसजीपीजीआई के इलाज से संतुष्ट नहीं थे जिसके चलते उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बुखार होने पर शुक्रवार को कोरोना जांच कराई। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कैबिनेट मंत्री ने ट्विटर के जरिये खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की थी।

यह भी पढे: अवमानना मामले में प्रशांत भूषण ने नहीं जमा किया जुर्माना तो मिलेगी यह सजा

कैबिनेट मंत्री को दो दिन एसजीपीजीआई में रहने के बाद उन्होंने सोमवार को खुद को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रेफर करा लिया है। 

एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का समुचित इलाज किया जा रहा था। उन्होंने अपनी इच्छा से रेफर करया है। उनके इलाज की सभी व्यवस्थाएं यहां मौजूद हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अभी आइसोलेशन में हैं। जबकि कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ठीक हो चुके हैं। वहीं, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।

 

 

Related Articles

Back to top button