मनोरंजन

पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को SC से राहत

मुंबई: पॉर्नोग्राफी स्कैंडल मामले में एक बड़ा डेवलेपमेंट सामने आया है. अश्लीलता फैलाने के आरोप में घ‍िरे राज कुंद्रा, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कामत को सुप्रीम कोर्ट से राहत म‍िल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को मंगलवार को अग्रिम जमानत दे दी है.

अदालत ने आदेश द‍िया है कि सभी को जांच में पूरा सहयोग करना होगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल भी होना होगा. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा की ग‍िरफ्तारी से प्रोटेक्‍शन पाने की याच‍िका खार‍िज कर दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट से म‍िली इस अग्र‍िम जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगी.

Related Articles

Back to top button