स्पोर्ट्स

वैज्ञानिक विश्लेषण शिविर का समापन, केकेएफआई 2021 सुपर खो-खो लीग की तैयारी

स्पोर्ट्स डेस्क : देश के हर हिस्से से जुटे शीर्ष खो- खो खिलाड़ी बीते चार सप्ताह से भारतीय खो- खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो- खो (यूकेके) द्वारा आयोजित खेल विज्ञान-आधारित प्रशिक्षण एवं विश्लेषण शिविर में अपनी शारीरिक दक्षताओं को निखारने में लगे हैं.

ये खिलाड़ी प्रौद्योगिकी की मदद से इस जमीन से जुड़े खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक फिटनेस के विभिन्न पहलुओं की खोज करने में व्यस्त हैं. विशेषज्ञों की पारखी नजरों के बीच ये खिलाड़ी 30 दिवसीय कैम्प में अपना दमखम निखारने में जुटे हैं और अब वे केकेएफआई के 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी दमखम, शारीरिक दक्षता और नए नियमों के आधार पर खेल संबंधी उत्कृष्टता की परीक्षा देंगे.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 15 फरवरी के बीच इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होना है. कैम्प में शामिल 138 खिलाड़ियों को 10 टीमों में विभाजित किया गया है. इसमें 10 पुरुषों की और दो महिलाओं की टीमें हैं.

2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट का आयोजन नए नियमों के आधार पर होगा। ये वही नियम होंगे, जिनका उपयोग आने वाले समय में अल्टीमेट खोखो लीग में होना है. अल्टीमेट खोखो लीग का आयोजन खोखो की सूरत बदलने के लिए किया जा रहा है और इसके माध्यम से इस खेल को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जाएगा.

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि इस सुपर लीग हम प्रत्येक खिलाड़ी के मानक और स्तर का मूल्यांकन करना चाहते हैं. हम आने वाले दिनों में खिलाड़ियों की निगरानी और पाठ्यक्रम को सही बनाए रखेंगे. यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारे पास पूर्ण रूप से वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों का एक अच्छा-खासा पूल नहीं तैयार हो जाता.

एक महीने के मौजूदा प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निगरानी रखते हुए उनका विश्लेषण किया जा रहा है. इसमें खेल विज्ञान के अलग अलग पहलुओं-फिजियोथेरेपी, रिहैबिलिटेशन, चोट के प्रबंधन, बायोमैकेनिक्स, बायोकाइनेटिक्स, खेल प्रदर्शन विश्लेषण, पोषण संबंधी मार्गदर्शन और पोस्चर करेक्शन- को अमल में लाया जा रहा है. इस शिविर का मुख्य लक्ष्य खिलाड़ियों को चोटिल से होने बचाना है.

केकेएफआई के 2021 सुपर लीग खोखो टूर्नामेंट में विजेता टीमों के लिए पुरस्कार राशि होगी. पुरुषों की टीमें, जिनमें 120 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे को जगुआर्स, निन्जाज, राइनोज, चीताज, फ्रिस्की रेंजर्स, पैंथर्स, पहाड़ी बिल्लाज और शार्क्स नाम दिया गया है और उन्हें दो पूलों में विभाजित किया गया है.

टीमें अपने-अपने पूल में एक-दूसरे का सामना करेंगे और प्रत्येक पूल में शीर्ष-2 में आने वाले टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसका आयोजन 15 फरवरी को होगा. फाइनल भी 15 फरवरी को ही खेला जाएगा. हालाँकि, 18 महिला खिलाड़ियों को दो टीमों में विभाजित किया गया है और वे एक दिन में एक मैच खेलेंगी और अधिकतम मैच जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button