दूसरा टी-20 : अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 41 रन से दी मात
लखनऊ। करीम जन्नत (26 रन , 5 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 मुकाबले में मैच में वेस्टइंडीज को 41 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाये. जवाब में करीम जन्नत के पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 108 रन ही बना सका. अटल इकाना स्टेडियम पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम 54 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.
अफगानिस्तान से करीम जन्नत ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकायेे. इससे पूर्व वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में करारी शिकस्त झेलने वाली अफगानिस्तान दूसरे टी-20 मुकाबले में 4.2 ओवर में एक विकेट पर 42 रन ठोंकने के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन का स्कोर ही बना सकी. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर से वेस्टइंडीज टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (26) ने केवल 15 गेंदों का सामने करते हुए तीन चौके और एक गगन चुम्बी छक्के जड़कर पहले रहमतुल्लाह गुरबाज (15) के साथ पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े लेकिन अफगानिस्तान इस सधी हुई शुरुआत फायदा नहीं उठा सकी. इन दोनों का विकेट केसरिक विलियम्स ने लिया. वही तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये करीम जन्नत (26) ने अनुभवी बल्लेबाजी असगर अफगान के साथ पारी को सम्भाले की कोशिश की लेकिन असगर अफगान (08) को होल्डर की गेंद पर दिनेश रामदीन ने विकेट के पीछे लपका. पिछले मैच की तरह इस बार मोहम्मद नबी बल्ले से फ्लॉप रहे और पॉल की गेंद पर मिडविकेट पर केसरिक विलियम्स पर कैच आउट हो गए. हालांकि नजीबुल्लाह जादरान (20) व गुलबदीन नायब (24) रन की पारी के बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा. वेस्टइंडीज से केसरिक विलियम्स ने तीन व पॉल ने दो विकेट चटकाये.