टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

दूसरा टेस्ट दूसरा दिन : काइल जैमीसन का पंजा, वेस्टइंडीज पर फॉलोआन का खतरा

स्पोर्ट्स डेस्क : हेनरी निकोल्स ( 174 रन, 280 गेंद, 21 चौके, 1 छक्का) नील वैगनेर (नाबाद 66 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) की दमदार पारी के बाद काइल जैमीसन (पांच विकेट) की गेंदबाजी से न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज पर फॉलोआन का खतरा छा गया है. पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के 460 रन के जवाब में वेस्टइंडीज के आठ विकेट पर 124 रन हो गए थे और टीम को अभी भी 136 रन बनाने की दरकार होगी.

https://twitter.com/sparknzsport/status/1337632115291123713

अभी तक हुए पांच टेस्ट में जैमीसन ने दूसरी बार पांच विकेट झटके है. और एक अर्धशतक जड़ने के साथ दो बार 40 से ज्यादा रन बनाये हैं. काइल जैमीसन ने वेस्टइंडीज के दो विकेट पहले ओवर में लगातार दो गेंदों पर लिए लेकिन अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू अपील अंपायर के खारिज करने से हैट्रिक नहीं पूरी कर सके.

जैमीसन ने जर्मेन ब्लैकवुड (69) और शमारा ब्रूक्स (14) दोनों के बीच पांच विकेट की 68 रन की पार्टनरशिप को तोड़ने के साथ वेस्टइंडीज कप्तान जैसन होल्डर (9) और अलजारी जोसेफ (0) को आउट भी किया. वही पहले टेस्ट में शतक मारने वाले ब्लैकवुड ने फिर 69 रन की पारी खेली. इससे पहले टिम साउदी ने टॉप ऑर्डर में क्रेग ब्रैथवेट और डैरेन ब्रावो को आउट किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर कल 16 ओवर में तीन विकेट पर 29 रन था.

इससे पहले हेनरी निकोल्स (174 रन) और नील वैगनेर (नाबाद 66 रन) ने 9वें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 294 रन से पारी आगे बढ़ाते हुए स्कोर 460 रन किया. . वैगनेर ने 66 रन बना गये. और ये उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और चार छक्के मारे. निकोल्स ने विल यंग के साथ 70, बी जे वॉटलिंग के साथ 55, डेरिल मिशेल के साथ 83 और जैमीसन के साथ 50 रन की पार्टनरशिप की.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button