उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ
लखनऊ में धारा 144 लागू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है। इससे पहले गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में भी धारा 144 को लागू किया जा चुका है। लखनऊ में 10 जनवरी तक ऐसे प्रतिबंध लागू रहेंगे।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तमाम त्योहार आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, कोविड-19 के संबंध सावधानी बरतना भी ज़रूरी है। लखनऊ के अपर पुलिस आयुक्त की ओर से जारी आदेश में तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं, किसान संगठनों और प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है।