अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

बड़ी खबर: नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी विमानों को दी मार गिराने की धमकी, टेंशन में आये ट्रंप

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर युद्ध का ऐलान करने का आरोप लगाकर अमेरिकी विमानों को मार गिराने की चेतावनी दी है, जिसके बाद से अमेरिका और दक्षिण कोरिया टेंशन में आ गए हैं. जहां एक ओर व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया के आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेतुका बताया है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से अपील की है कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में मदद करे. दरअसल, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध की घोषणा किए जाने का दावा करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी.

न्यूयॉर्क में री योंग हो ने कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिकी बमवर्ष क विमानों को मार गिराकर अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया का अमेरिका के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है, लेकिन रो योंग हो न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में शामिल होने आए थे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा नहीं की है और इससे संबंधित बात बेतुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि हमने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है और अमेरिका शांति की अंतिम कोशिश जरूर करेगा.

अभी-अभी: उड़ी में हमला करने आए चारों आतंकी ढेर मिले पाकिस्तानी होने के सबूत

मंडरा रहा युद्ध का खतरा

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस दावे के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ने का खतरा मंडरा रहा है. उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री ने खुलेआम कहा था कि अमेरिका अगर उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई करता है, तो वो जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया को यह याद रखना चाहिए कि पहले अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है. ऐसे में हमारे पास इसका पूरा अधिकार होगा कि हम अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने सहित हर प्रतिरोधी कदम उठाए.

वहीं, सारा ने कहा कि किसी भी देश की ओर से किसी अन्य देश के विमानों को मार गिराना उचित नहीं है, जब वे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र के ऊपर हों. इस बीच अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने द्विपक्षीय समर्थन देते हुए शून्य के मुकाबले 415 मतों से नॉर्थ कोरिया ह्यूमन राइट्स रीऑथोराइजेशन एक्ट पारित किया. यह विधेयक अमेरिका के उन कार्यक्रमों को फिर से अधिकार देता है, जो उत्तर कोरिया में मानवाधिकार, लोकतंत्र और सूचना की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करते हैं.

दक्षिण कोरिया ने तनाव कम करने के लिए US से अपील की

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से अपील की है कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में मदद करे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उत्तर कोरिया ने युद्ध का ऐलान करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने वाशिंगटन से यह आग्रह किया है. सोमवार को दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्युंग वा ने वाशिंगटन में एक संबोधन में कहा कि उत्तर कोरिया फिर से उकसावे की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है. हम और अमेरिका हालात को संभालें, ताकि तनाव को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके और कोई सैन्य टकराव न होने पाए. वरना स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.

Related Articles

Back to top button