फीचर्ड

Samsung का यह फोन 6000 रुपए हुआ सस्ता,

samsung-1टेक जगत की दिग्गज कंपनियों में से एक सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए दो प्रीमियम स्मार्टफोन गेलेक्सीS7 औरगैलेक्सी S7 एज की कीमत में भारी कटौती की है.

 सेल्फी के दीवानों के लिए Gionee लाया S6s, ये रहे इसके दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन गेलेक्सीS7 और गैलेक्सी S7 एज (Photo: News18)

कंपनी ने गैलेक्सी एस7 की कीमत में 5500 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद ये स्मार्टफोन 43,400 रुपए में उपलब्ध है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 48,500 रुपए थी. वहीं गैलेक्सी एस7 एज की कीमत में 6,000 की कटौती की गई है. ये स्मार्टफोन अब 50,900 रुपए में उपलब्ध है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 56,900 रुपए थी.

इन दोनों फोन को घटी हुई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट और एमेजन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

 इस चीनी सुपर टीवी को खरीदने के लिए मची होड़, जानें क्या है खासियत

सैमसंग गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है. यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर प्रूफ हैं.

 आपकी तस्वीर को मास्टरपीस में बदल देगा ये ऐप

इन दोनों ही फोन में आप बिना टच किए टाइम और तारीख जैसी जरूरी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अगर बात करें फोन के कैमरे की तो दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है.

ये भी पढ़ें : गूगल सर्च में आगे निकलीं भारत की बेटियां, सिंधु और साक्षी ने मारी बाजी

सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की दमदार रैम है. साथ ही गैलेक्सी एस7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट में है.

फोन की मेमोरी को 200 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बड़ाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button