टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी को किया ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर मे दो और आतंकवादी(Terrorism in Jammu and Kashmir) मारे गए हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारा गया एक आतंकवादी पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या में शामिल था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एनकाउंटर अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में हुआ। सुरक्षाबल लगातार आतंकविरोधी अभियान चलाए हुए हैं।

आईजीपी विजय कुमार के अनुसार (IGP Kashmir Zone, Vijay Kumar) पुलिस, 55 आरआर और सीआरपीएफ ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुलवामा के गुंडीपोरा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए। आतंकियों के पास से 2 AK-47 राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है।

एक घर में छुपे हुए थे दोनों आतंकवादी
पुलिस के अनुसार, रविवार रात को सूचना मिली थी कि गुंडीपोरा में नजीर अहमद मीर नामक व्यक्ति के घर में आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्चिंग शुरू की। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि रविवार रात को ऑपरेशन रोकना पड़ा था। सोमवार तड़के ऑपरेशन फिर शुरू किया गया। पुलिस रिकॉर्ड में मारे गए दोनों आतंकवादियों के कई मामलों में लिप्त होने का पता चला।

13 मई को कांस्टेबल रियाज अहमद को मारी थी गोली
पुलवामा के गुडूरा में 13 मई को आतंकियों ने कांस्टेबल रेयाज अहमद ठाकोर को उनके घर में घुसकर गोली मार दी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मारा गया आतंकवादी शाहिद राथर रियाज की हत्या में शामिल था। बता दें कि सुरक्षबलों की सख्त सर्चिंग के चलते आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। वे आमजनों को भी निशान बना रहे हैं, ताकि घाटी में दहशत का माहौल पैदा किया जा सके। आतंकवादियों ने हाल में बडगाम (Budgam) जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट (Rahul Bhat) की हत्या कर दी थी। इस मामले ने घाटी में कश्मीरी पंडितों को आक्रोशित कर दिया है। राहुल भट कीचदूरा गांव (Chadoora Village) में तहसीलदार के कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button