देखें हुंडई नेक्सट जनेरशन i 20 की पहली झलक, इन फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घरेलू बाजार के थर्ड-जनरेशन i20 के पहले डिजाइन स्केच की झलक शेयर कर दी है। इसे ब्रांड द्वारा वैश्विक स्तर पर शेयर किया गया है
नई हुंडई i20 ने डीलर यार्ड्स में पहुंचना शुरू कर दिया है। टेस्टिंग के दौरान भी इस कई भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। ऑल न्यू i20, ओल्ड कॉन्टीनेंट में पिछले कुछ महीनों से बेची जा रही यूरो-स्पेक i20 पर बेस्ड है।
‘सेंसस स्पोर्टीनेस’ स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रीमियम हैचबैक को आने वाले हफ्तों में नए डिजाइन और नए इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रावण के पुतले पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाने पर भड़के जेपी नड्डा
एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई i20 प्रीमियम हैचबैक स्पेस में दोबारा एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है, क्योंकि इसके अंदर शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा। टीजर स्केच में देखा जा सकता है कि 5-सीटर हैचबैक में अधिक एग्रेसिव एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है। फ्रंट में री-डिजाइन हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें हैंडलैंप क्लस्टर को इंटीग्रेट किया गया है।
इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्पर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स नए डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर देखने को मिल जाते हैं, जिसके साथ किनारों तक फैले हुए फॉग लैंप को ट्रेंगुलर ब्लैक हाउजिंग के साथ जोड़ा गया है। टीजर के अन्य हाइलाइट्स में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन अपीयरेंस और पतले विंग मिरर्स शामिल हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।