यूक्रेन संकट : फंसे भारतीयों की दशा देख राहुल गांधी हुए भावुक, किया छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो भी शेयर
नई दिल्ली. एक तरफ रूस और युक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) अपने चरम पर है। वहीं इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वहां फंसे भारतीय छात्रों को रेस्क्यू (Rescue Of Indian Students) करने की एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है। इस बाबत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें छात्रों के साथ कथित रूप से हिंसा हो रही है साथ ही उन्हें पीटा जा रहा है।
आज राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, “इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों के लिए और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के लिए दिल से दुख हो रहा है। किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को युक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए। हम अपनों को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।”
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन (Ukraine Russia War) के बीच जारी युद्ध ने भारतीय छात्रों की मुश्किलें भयंकर रूप से बढ़ा दी है। पता हो कि यूक्रेन में 15 हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं। इन छात्रों ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है। इसी क्रम में एयर इंडिया की फ्लाइट से अब तक 1,147 भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाया गया है। आज सुबह राजधानी दिल्ली पांचवी फ्लाइट पहुंची है। एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 1942) आज यानी सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया है।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयर लिफ्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है, जिसकी 4 फ्लाइट से अब तक 1,147 लोग सकुशल भारत वापस लाए जा चुके हैं। बीते रविवार को ही इसकी 3 फ्लाइट्स 928 भारतीयों को लेकर भारत आ चुकी हैं।