लखनऊस्पोर्ट्स

सीनियर ओपन चेस : आभास जिंदल सर्वाधिक अंक के साथ बने चैंपियन

लखनऊ : आभास जिंदल ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग फिडे रेटिंग 14वीं लखनऊ जिला सीनियर ओपन चेस चैंपियनशिप-2019 ने सर्वाधिक 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. चैंपियनशिप के छठे व अंतिम दौर में पहले टेबल पर आभास जिंदल ने दिव्यांश पाण्डेय के साथ अंक बाँट लिया. दूसरे टेबल पर प्रथम वरीय अनुज यादव ने सोमेश श्रीवास्तव को, तीसरे टेबल पर कमलेश कुमार केसरवानी ने प्रणव रस्तोगी को और चौथे टेबल पर संयम श्रीवास्तव ने फ़राज़ खालिद को हराया.

एक्सीलिया स्कूल परिसर में छठे व अंतिम चक्र आभास जिंदल 5.5 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. दिव्यांश पाण्डेय और अनुज यादव दोनों ने 5-5 अंक जुटाए लेकिन टाईब्रेक स्कोर में दिव्यांश दूसरे स्थान पर रहे और अनुज को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. संयम श्रीवास्तव और कमलेश कुमार केशरवानी दोनों ने 4.5-4.5 अंक जुटाए टाईब्रेक स्कोर के चलते संयम को चौथा और कमलेश को पांचवां स्थान मिला. एक्सीलिया स्कूल के निदेशक  आशीष पाठक और लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये.आभास जिंदल, दिव्यांश पाण्डेय, अनुज यादव तथा संयम श्रीवास्तव ग़ाज़ियाबाद में खेली जाने वाली यूपी स्टेट सीनियर चेस चैंपियनशिप 2019 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Related Articles

Back to top button