फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

उप्र विधानसभा में पूछे गए सवाल-जवाब होंगे ऑनलाइन

up assebalyलखनऊ । राज्य मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकारों को विधानसभा की कार्यवाही का कवरेज सुगम बनाने के लिए राज्य में पहली बार विधानसभा में पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। प्रश्नोत्तरकाल समाप्त होने के बाद यह सामग्री उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। मालूम हो कि राजस्थान और केरल सहित देश की चार विधानसभाओं में यह व्यवस्था कुछ समय पूर्व लागू की जा चुकी है। यह व्यवस्था 19 जून से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में परीक्षण के तौर पर शुरू की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति पिछले दो वर्षों से इसके लिए प्रयासरत थी और इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय को लिखित प्रतिवेदन के साथ ही कई बार मौखिक रुप से भी आग्रह कर चुकी है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने इस उपलब्धि के लिए विधानसभा अध्यक्ष पाण्डेय एवं प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया है। समिति के अध्यक्ष तिवारी ने आईपीएन को बताया कि इस सत्र के दौरान सभी विभागों से सम्बन्धित विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस सत्र के दौरान विधानसभा सदस्य ऑनलाइन प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे लेकिन आगामी सत्र से यह व्यवस्था भी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के प्रमुख सचिव के मुताबिक अधिकृत वेबसाइट पर कुछ समय बाद वर्ष 196० से लेकर अब तक की समस्त कार्यवाही का विवरण भी उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button