राज्य

एसआई भर्ती परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के सात आरोपित गिरफ्तार

जयपुर: रामनगरिया थाना पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी),जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) की मदद से राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली और नकल करवाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात मोबाइल,दो चौपहिया वाहन सहित एक लाख रुपये नकद जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी),जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और जिला स्पेशल टीम पूर्व(डीएसटी) की मदद से 13,14,15 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मे नकल कराने वाले गिरोह के हनुमान जिला पिंडवाडा जिला सिरोही,सुरेश कुमार जाट निवासी डीडवाना जिला नागौर,हरिमोहन मीना निवासी बाटोदा जिला सवाईमाधोपुर,राजेश कुमार मीना बाटोदा जिला सवाईमाधोपुर,बनकेश मीना निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर,आशाराम मीना निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर और पवन कुमार मीना निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से सात मोबाइल,दो चौपहिया वाहन सहित एक लाख रुपये नकद जब्त किया गया है। आरोपित पवन कुमार व राजेश कुमार ने एक गिरोह बनाकर पुलिस उपनिरीक्षक लिखित परीक्षा में पास करवाने व मेरिट में आने के लिए रुपयो का अवैध रूप से लेनदेन कर धोखाधडी करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा जब्तशुदा मोबाइलों का विश्लेषण किया जा रहा है और अभी तक की पूछताछ पर मुख्य सरगना विशाल मीना का होना सामने आया है जिसकी तलाश जारी है।

थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहरिया ने बताया कि वीआईटी कॉलेज के पास दो गाडियों में छायादार पेडों के नीचे रोड के किनारे कुछ लोग राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक की होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को रुपये लेकर पास कराने की आपस में बातचीत कर रहे है। जो पुलिस व पुलिस के वाहन को देखकर वहां से खिसकने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़ कर पूछताछ के बाद धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button