State News- राज्य

अंतर‌िक्ष से कुछ ऐसी द‌िखती है भारत-पाक‌िस्तान की सीमा

indo-pak-border-56136986d935d_exlstअमेर‌िकी अंतर‌िक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर भारत पाक‌िस्तान सीमा की बहुत ही खुबसूरत तस्वीर जारी की है। यह तस्वीर रात के समय ली गई है। तस्वीर में रात अंधेरे में भारत पाक‌िस्तान की सीमा चमकती हुई नजर आ रही है। 

सीमा पर सुरक्षा कारणों के चलते रात में सिक्यॉरिटी लाइट्स लगाई गई है। यह तस्वीर एक एस्ट्रोनॉट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली है। इस तस्वीर में पाक‌िस्तान का कराची शहर सबसे ज्यादा चमकीला दिख रहा है। भारत पाक‌िस्तान की सीमा व‌िश्व की उन चुनिंदा सीमाओं में से एक है जो रात के घने अंधेरा में भी दिखती हैं। 

नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इसे करीब 17 हजार से अध‌िक बार शेयर किया जा चुका है।

नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी के एक एस्ट्रोनॉट ने यह तस्वीर 23 सितंबर को डी4 डिजिल कैमरे से ली गई है ऐसी सी ही एक तस्वीर 2011 में नासा द्वारा शेयर की गई थी, जिसमें हिमालय पर्वत की दक्षिणी पूर्वी एरिया नजर आ रहा है।

नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी द्वारा जारी की गई एक और तस्वीर में पृथ्वी एक नीले मर्बल्स जैसी द‌िख रही है।
नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने सोमवार को एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बेलिंग्सहॉसन समंदर पर जमीं बर्फ दिखाई दे रही है।

 

Related Articles

Back to top button