राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में भीषण ठंड पड़ सकती है आपके लिए बड़ी समस्या

नई दिल्ली: पहाड़ों पर बढ़ती बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते देश में ठंड बढ़ गई है। झारखंड में बंगाल की खाड़ी से उठने वाली समुद्री हवा के कारण ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं, बिहार में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश की भविष्यवाणी नहीं की जा रही है.

आइए जानते हैं आज देश के राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहेगा।

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बुधवार को मौसम ठंडा रहा, हालांकि शहर में मंगलवार के मुकाबले ठंड कम रही. अगर आज की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रह सकता है.

पूर्वी भारत में एक राज्य

आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है. माना जा रहा है कि तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं अगर आज की बात करें तो बिहार के कई शहर आज धूप का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल, राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

राजस्थान

राजस्थान में बीते दिनों ठंड का कहर काफी देखा गया है. वहीं, अगले कुछ दिनों से प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है.

जम्मू, लेह, श्रीनगर

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू, लेह और श्रीनगर में ठंड ने कहर बरपा रखा है. विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यहां पारा माइनस में देखा जाएगा।

उत्तराखंड

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी समेत राज्य के ज्यादातर शहरों में लोग आज धूप का लुत्फ उठा सकेंगे.

हिमाचल

हिमाचल में बर्फबारी से परेशानी बढ़ गई है। शिमला, कुल्लू और अन्य इलाकों में पानी और यातायात सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.

उतार प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में शीत लहर अपना कहर दिखा सकती है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड

बंगाल की खाड़ी से उठ रही समुद्री हवा के कारण झारखंड के कई हिस्सों में ठंडी बारिश हो रही है. आईएमडी ने झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

Related Articles

Back to top button