होटल से गई हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न, मेल स्टॉफ ने किया गंदा काम

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद ही चौंकाने वाली और शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक नामी निजी अस्पताल के ICU में भर्ती एक एयर होस्टेस ने मेल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला उस समय वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और कुछ बोल पाने की हालत में नहीं थी। 46 वर्षीय पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और एक कंपनी में एयर होस्टेस के रूप में काम करती हैं। वह 5 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-15 स्थित एक होटल में रुकी हुई थीं। होटल के स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया।
वेंटिलेटर पर होने के दौरान हुई अश्लील हरकतें
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह 6 अप्रैल को ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं, तब मेल स्टाफ ने उनके साथ यौन शोषण किया। महिला के मुताबिक उस वक्त वह पूरी तरह से बेहोशी की हालत में थीं, लेकिन उन्हें कुछ हलचल और छूने का अहसास हो रहा था। महिला ने बताया कि उनके आसपास दो नर्सें भी थीं लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
होश में आने पर सुनाई आपबीती
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब महिला की हालत थोड़ी बेहतर हुई, तब उन्होंने 13 अप्रैल को अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। पति ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल बदला और फिर कानूनी सलाहकार की मदद से पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक महिला की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम अस्पताल पहुंच चुकी है और वहां के ड्यूटी चार्ट, स्टाफ की जानकारी और ICU के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
अस्पताल ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस घिनौनी हरकत के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीड़िता और उनके परिवार का आरोप है कि अस्पताल ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शुरू में इसे छुपाने की कोशिश की गई।