अपराध

शाहजहांपुर : एलएलबी के छात्र समेत 12 तस्कर गिरफ्तार, कार से 50 लाख का गांजा और भांग बरामद

खुटार पुलिस ने मंगलवार को तलाशी के दौरान एक कार से एक कुंतल 30 किलो ग्राम गांजा व 15 कुंतल भांग बरामद की है। साथ ही एलएलबी के छात्र समेत बाराबंकी के 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि खुटार पुलिस टीम ने कठिना नदी पुल के पास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जोकि बाराबंकी के रहने वाले अमरेश यादव, श्रीकिशन यादव, राधेश्याम रावत, शिवम वर्मा, दीपक यादव, ब्रजेश यादव, रामतेज सिंह, सूबेदार कश्यप, रामजीत वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार रावत और रितेश जयसवाल है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को एक कार, एक कुंतल 30 किलो ग्राम गांजा, 15 कुंतल भांग, 50 हजार रुपये, इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि सामन भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें: भाजपा ने मांधाता सीट पर लहराया जीत का परचम, अधिकृत घोषणा का इंतजार

श्री आनंद ने बताया कि बरामद गांजे व भांग की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये है। गैंग का सरगना रितेश है, जो बाराबंकी के टीआरसी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। इससे पूर्व भी रितेश और उसके कुछ साथी तस्करी व हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।

बेरोजगार युवकों को फंसाकर करता था तस्करी

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि रितेश बेरोजगार युवकों को फंसाकर अपने गैंग में शामिल कर लेता। इस बीच किसी ने काम करने से इनकार किया तो वो उसे जेल भिजवा देने की धमकी देने लगता है। युवक इसकी धमकी से डर जाते और इसका साथ नहीं छोड़ पाते है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी तस्करों को जेल भेज दिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button