कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के साथ शिखर धवन ने की ये अपील
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है. आईपीएल 2021 के बीच में पोस्टपोन होने के बाद प्लेयर्स अपने-अपने घर वापस आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले ‘गब्बर’ शिखर धवन भी घर आ गये है.
ये भी पढ़े : आईपीएल पोस्टपोन, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद घर जा सकेंगे प्लेयर व अन्य
शिखर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली जिसकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी. उन्होंने लिखा- वैक्सीन डन. हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दिया जा सकेगा. कृपया संकोच न करें और जितनी जल्दी हो सके अपने आप को वैक्सीन लगवाएं.
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च के पहले सप्ताह में पहला डोज लगवाई थी. उस टाइम 45 साल से ऊपर के लोगों को टीके लग रहे थे. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है.
उसके बाद वैक्सीन की डोज लेने वाले मौजूदा पुरुष टीम के खिलाडियों में शिखर धवन पहले प्लेयर हुए. आईपीएल 2021 को हाल ही में अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos