टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

लाल सागर में ड्रोन हमले की चपेट में आया जहाज, नौसेना ने 3 भारतीय समेत 23 लोगों को बचाया

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने ड्रोन हमले की चपेट में आने के बाद अदन की खाड़ी में एक व्यापारिक जहाज पर सवार 13 भारतीयों सहित 23 लोगों को बचाया। एक बयान में नौसेना ने कहा कि 4 मार्च को ड्रोन हमले के कारण लाइबेरिया के ध्वज वाले वाणिज्यिक जहाज MSCSkyII में आग लगने की सूचना मिली थी।

नौसेना के बयान में कहा गया है, “समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए क्षेत्र में तैनात मिशन आईएनएस कोलकाता ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और रात 10.30 बजे तक घटना स्थल पर पहुंच गया।” आईएनएस कोलकाता के 12 कर्मियों की एक विशेष अग्निशमन टीम अग्निशमन प्रयासों में सहायता के लिए 5 मार्च की सुबह जहाज पर चढ़ी। विशेषज्ञ ईओडी टीम भी जहाज पर चढ़ी और अवशिष्ट जोखिम मूल्यांकन में सहायता प्रदान की।”

जहाज 23 कर्मियों के दल के साथ काम कर रहा था, जिसमें 13 भारतीय भी शामिल थे। नौसेना ने कहा कि उन सभी को सुरक्षित जल तक ले जाया गया। हूति आतंकवादियों द्वारा लाल सागर में विभिन्न वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच ताजा घटना सामने आई है।

Related Articles

Back to top button