उत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश यादव से गठबंधन पर शिवपाल की नई शर्त, अब दिया एक हफ्ते का समय

इटावा: मुलायम सिंंह यादव के छोटे भाई और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर एक बार फिर बयान दिया है।मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोमवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कड़े तेवरों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक हफ्ते का समय दिया है। कहा कि वह हमें व छोटे दलों को कम से कम 100 सीटें गठबंधन में दें। हमने तो 2019 में ही कहा था कि चलो हम ही झुक जाएंगे। आज दो साल हो गए, पर कोई बात नही बनी है।

पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह के जन्मदिन पर चाचा को तोहफा देंगे। उन्होंने चाचा शिवपाल को साथ लेकर चलने की बात भी कही थी पर जन्मदिन पर ऐसा कोई एलान न होने से शिवपाल के हावभाव अलग दिख रहे थे। सैफई के चंदगीराम स्टेडियम में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन प्रसपा ने धूमधाम से मनाया। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने अपने बेटे आदित्य यादव व मुलायम के भाई अभयराम यादव के साथ मिलकर केक काटा। इस मौके पर उन्होंने कहा भी कि आज यहां तेजप्रताप और अंशुल को तो होना ही चाहिए था। अंशुल को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हराने के लिए जबरदस्त ताकतें लगी थीं। हमारी ताकत पर अंशुल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश की तरफ से यह बातें चली थीं कि 22 तारीख को एक हो जाएंगे, लेकिन वह यहां नहीं आए।

Related Articles

Back to top button