राज्यराष्ट्रीय

शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मोहन रावले का निधन

शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मोहन रावले का निधन
शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मोहन रावले का निधन

मुंबई: शिवसेना पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद मोहन रावले (70) का शनिवार को गोवा में अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया । मोहन रावले का पार्थिव शरीर आज शाम तक मुंबई लाया जाएगा और दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मोहन रावले का जन्म मुंबई में हुआ था। छात्रजीवन से ही रावले शिवसेना की अखिल विद्यार्थी सेना से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वे 1979 से 1984 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष रहे। इसके बाद दक्षिण -मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1991 में सांसद के रूप में चुने गए थे।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें 

इस सीट पर रावले लगातार 5 बार चुने गए लेकिन 2013 में शिवसेना पर आरोप प्रत्यारोप के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके बाद रावले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए लेकिन राकांपा उनको रास नहीं आई, इसलिए वे फिर से शिवसेना में लौट आए थे।

रावले गोवा में किसी निजी काम के सिलसिले में गए थे। वहीं पर उन्हें अचानक हार्ट अटैक हुआ और उनकी मृत्यु हो गई ।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने अपने शोक संदेश में कहा कि मोहन रावले एक सच्चे शिवसैनिक, दिलदार मित्र थे। शिवसेना के शुरुआती दिनों में उन्होंने पार्टी के लिए खून बहाया था। वे हममें से इस तरह निकल जाएंगे, इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

खाद्यान्न मंत्री छगन भुजबल ने अपने शोक संदेश में कहा कि मोहन रावले का सफर मिल कामगार से लेकर 5 बार के सांसद के रूप में रहा है। उनके निधन की खबर अविश्वनीय लग रही है। मिल कामगारों की समस्याओं को हल करने के लिए वे आजीवन प्रयत्नशील रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button