टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली में फ्री बिजली पर झटका! कल से 46 लाख से ज्यादा परिवारों को नहीं मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली: दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास है, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए 5 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने इतनी अहम बात होने के बाद भी समय नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे बाद का भी मिलने का टाइम नहीं दिया. आतिशी का कहना है कि इस समय आम जनता को बिजली की सब्सिडी मिलती रहे, यह सबसे ज्यादा आवश्यक है, लेकिन उपराज्यपाल मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं, उनसे मुलाकात ना होने के कारण राजधानी के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल से सब्सिडी नहीं मिलेगी.

आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखते हुए कहा कि ‘मैंने कई बार एलजी ऑफिस में कॉन्टैक्ट कर उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा, लेकिन मुझे 5 मिनट का मिलने का समय भी नहीं दिया गया. जबकि ये बहुत गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि एलजी ऑफिस की तरफ से इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल वापस नहीं आई है. जिस कारण लाखों उपभोक्ता की बिजली सब्सिडी रुकी पड़ी है.

आतिशी ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर लोगों को बिजली सब्सिडी मुहैया नहीं कराने देना चाहती है. उन्होंने एलजी से निवेदन करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द फाइल से रिलेटिड सभी काम पूरा करके दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी प्रदान कराने में मदद करें.

वहीं अब एलजी ऑफिस की तरफ से मंत्री आतिशी को एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और झूठे आरोप नहीं लगाने की सलाह दी गई है. एलजी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि मंत्री अपने झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करें, उन्हे और दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्लीवासियों को जवाब देना चाहिए कि इस मामले में आखिर फैसला 4 अप्रैल तक क्यों लंबित रखा गया, जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी ऑफिस ने कहा कि आखिर एलजी के पास फाइल11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई? और फिर 13 अप्रैल को चिट्ठी लिख, आज प्रेस कांफ्रेंस कर नाटक क्यों किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button