फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

‘हर-हर मोदी’ पर शंकराचार्य को एतराज

chभोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को लेकर पूरे देश में लग रहे ‘हर-हर मोदी’ नारे पर झोतेश्वर पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एतराज जताया है। साथ ही उन्होंने जनभावना से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भी अवगत करा दिया है।मध्य प्रदेश के प्रादेशिक बंसल न्यूज चैनल से रविवार को हुई बातचीत में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि ‘हर-हर महादेव’ की तरह ‘हर-हर मोदी’ का नारा दिया जाना सनातन परंपरा के खिलाफ है। महादेव भगवान हैं और मोदी इंसान। इस तरह इंसान को भगवान के बराबर प्रचारित किया जा रहा है। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।सरस्वती ने आगे कहा कि वे मोदी के विरोधी नहीं हैं  बल्कि मोदी तो उनके आश्रम में भी आ चुके हैं  मगर जो नारा दिया जा रहा है वह हिंदू मान्यता व आस्था के खिलाफ है। यह नारा व्यक्तिपूजा का परिचायक है। सरस्वती के अनुसार  उनसे कई धर्माचार्यों ने भी इस नारे पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।शंकराचार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि स्वामी स्वरूपानंद इन दिनों कोलकाता में हैं और उन्होंने अपनी व साधु-संतों की भावना से संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को अवगत करा दिया है।

Related Articles

Back to top button