प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी
भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिससे उपभोक्ताओं को जोरदार झटका लगा है। जुलाई महीने से बिजली के दामों पर एक यूनिट पर 10 पैसे की बढ़ोतरी शुरू हो गई है। बिजली कंपनी ने ईंधन लागत पर समायोजन में भी बढ़ोतरी की है जो तिमाही तय है। इसका मतलब है कि जो उपभोक्ता एक माह में 300 यूनिट बिजली की खपत करता है। उसे अतिरिक्त रुपये देने होंगे। यह दर 1 जुलाई से सितंबर तक जारी रहेगी।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी हर तीन महीने में एफसीए तय करती है। यह बिजली संयंत्र में कोयले और तेल जलने के हिसाब से तय किया जाता है। कभी इसके रेट बढ़ जाते हैं तो कभी कम होते हैं। अभी तक यह सिर्फ 6 पैसे यूनिट था, लेकिन इस महीने से ये 10 पैसे यूनिट हो गया है। बता दें कि गर्मियों में जब बिजली की मांग बढ़ी थी तो राज्य की बिजली कंपनी को काफी महंगा कोयला और बिजली खरीदनी पड़ी थी। इसी वजह से तिमाही में कीमतों में वृद्धि हुई है। इसका मतलब यह हुआ कि अब उपभोक्ताओं को 16 पैसे प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। अगर 1 जुलाई से सितंबर माह तक 300 यूनिट खर्च होते हैं तो बिजली उपभोक्ताओं को 30 रुपये अधिक चार्ज देना होगा।