पंजाबराज्य

बारिश की बौछारों ने मौसम किया सुहावना, जानें आने वाले दिनों का हाल..

लुधियाना : हुमस व गर्मी के कारण मानसून ने भी अपना जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पंजाब में कई क्षेत्रों में बारिश होगी। वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में आनंदपुर साहिब, नंगल, बलोवाल, रोपड़, शाहपुर कंडी, पठानकोट, नवांशहर, दसूहा, फिरोजपुर, अमृतसर आदि इलाकों में 1 से लेकर 6 सैं.मी तक बारिश हुई है। वहीं तापमान में 2.5 डिग्री सैलसीयस की कमी दर्ज की गई है। राज्य में सबसे अधिक तापमान फरीदकोट का 40.7 डिग्री सैलसीयस रहा। फरीदकोट व बठिंडा को छोड़कर बाकी सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सैलसीयस से कम रहा। आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में गरज चमक व तेज हवाएं चलने की सम्भावना हैं।

Related Articles

Back to top button