स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने फैन्स के साथ अपने नये लुक की फोटो साझा की है. इस नये लुक में श्रेयस अय्यर व्हातइट शेड के साथ खड़े बालों के साथ दिख रहे है.
श्रेयस अय्यर श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया में नहीं है. इसकी वजह उनकी कंधे की चोट है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान श्रेयस के कंधे में चोट लगी थी.
ये भी पढ़े : सफल रही श्रेयस अय्यर की कंधे की सर्जरी, वापसी को लेकर बोली ये बात
इस चोट की वजह से वो आईपीएल 2021 में नहीं खेले थे. अय्यर की गैर-मौजूदगी में ऋषभ भ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. हालांकि उम्मीद है कि 19 सितंबर को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे तब तक अय्यर ठीक हो चुके होंगे.
श्रेयस इस समय अपने फैन्स को सोशल मीडिया से काफी एंटरटेन कर रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने अपनी बहन के साथ बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो वायरल हुआ था.
श्रेयस मौजूदा समय में सीमित ओवरों के क्रिेकेट में नंबर-4 के स्थान को स्थिरता देते हैं.विश्व कप 2019 में भारत को इसी स्थान के लिए सही प्लेयर नहीं मिल पाने की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ी थी. अय्यर एक ऐसे प्लेयर हैं जिनमे तेजी से रन बनाने के साथ-साथ मुश्किल वक्त पर टिक कर खेलने का दम भी हैं.