

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने आखिरकार चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद शुभेंदु अधिकारी सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैं। हाल ही में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया है और अब भाजपा की राह पर हैं।
इस बीच राज्य भर के तृणमूल कार्यकर्ताओं के मन में यह सवाल गूंज रहा था कि आखिर इतने बड़े नेता के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया है। अब शनिवार को सुबह अधिकारी की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने के कारणों का उल्लेख किया है।
शुभेंदु ने कहा
तृणमूल कार्यकर्ताओं के नाम लिखी खुली चिट्ठी में शुभेंदु ने कहा है कि पिछले 10 सालों में राज्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। तृणमूल में जो निचले स्तर के कार्यकर्ता थे उन्हें कोई अहमियत नहीं दी गयी। एक-एक कर जिन्होंने पार्टी को तैयार किया उन्हें भी दरकिनार कर दिया गया। जो लोग व्यक्तिगत स्वार्थ से पार्टी में आए थे वे आज पार्टी में महत्वपूर्ण बन गए हैं।
यह भी पढ़े:- अपोलो हॉस्पिटल : बिना ओपन हार्ट सर्जरी किये बदल दिया दिल का वाल्व – Dastak Times
अब बंगाल के लोगों को तय करना होगा कि वे क्या करेंगे। आज हमें कठिन निर्णय लेना होगा। राज्य के विकास के लिए हमें अपना फैसला करना ही होगा। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी है। 10 साल तक सरकार में रहने के बाद भी आज द्वारे द्वारे सरकार जैसी योजना लागू करनी पड़ रही है। अब समय आ गया है कि हमें एक साथ होकर सड़कों पर उतरना होगा। उम्मीद करता हूं आप सभी लोग हमारे साथ रहेंगे। तीन दशक पहले आदर्श की जो लड़ाई मैंने शुरू की थी उसे आगे बढ़ाउंगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।