स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक को आगाज से पहले तब बड़ा झटका लगा जब पिछली गोल्ड मेडलिस्ट स्पेन की बैडमिंटन प्लेयर कैरोलिना मारिन बाएं घुटने में चोट के चलते टूर्नामेंट से हट गयी.
इसी बीच भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने स्पेन की इस प्लेयर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए बोला कि ओलंपिक में पिछली विजेता की कमी खलेगी.
ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार मारिन को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी और उन्होंने मंगलवार को इस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया.
ये भी पढ़े : ओलंपिक से हटने वाली कैरोलिना मारिन की होगी सर्जरी
रियो ओलंपिक फाइनल में मारिन से हारी सिंधु ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में बोला कि, आपकी चोट के बारे में सुनकर दुख हुआ. उम्मीद है कि आप जल्दी स्वस्थ होंगी.
Wishing you a speedy recovery, looking forward to seeing you back on court soon .. @CarolinaMarin 🤗😘 https://t.co/dFHFsLgLYc
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) June 2, 2021
सिंधु ने आगे बोला कि पिछला ओलंपिक याद है जब हम फाइनल खेले थे. तुम्हारे खिलाफ खेलना अच्छा लगा था. मारिन ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वीकेंड मेडिकल टेस्ट और डॉक्टरों से बात करने के बाद मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे बाएं घुटने में चोट है.
इस हफ्ते मेरी सर्जरी होगी और मैं रिहैबिलिटेशन से गुजरूंगी. तीन बार की विश्व विजेता मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थीं, क्योंकि वो बेहतरीन लय में थीं और इस वर्ष पांच फाइनल में खेलते हुए चार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं थी.