अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

सिंगापुर ने ऐतिहासिक खुले क्षेत्र पडांग को अपना 75वां राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया

( नेता सुभाष चंद्र बोस ने यहीं दिया था दिल्ली चलो का नारा )

नई दिल्ली: सिंगापुर ने अपना 57वां राष्ट्रीय दिवस मनाते हुए हाल ही में अपने 200 साल पुराने ऐतिहासिक हरित खुले क्षेत्र पडांग को अपना 75वां राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दिया है। पडांग सिंगापुर के इतिहास में अनगिनत आयोजनों से जुड़ा रहा है।

इसी जगह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था। सिंगापुर में बीचोबीच स्थित 4.3 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला पडांग सिंगापुर की राष्ट्रीय स्मारकों की सूची में पहला हरित, खुला क्षेत्र है। यहां सन 1800 से ही क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस और लॉन बॉलिंग जैसी खेल स्पर्धाओं का आयोजन होता रहा है।

यहां पर 12 सितंबर 1945 को सिंगापुर में जापानियों के औपचारिक आत्मसमर्पण का जश्न मनाने वाली विजय परेड का आयोजन हुआ था। नेता जी ने यहीं झांसी की रानी’ नामक रेजिमेंट की स्थापना की थी। युद्ध खत्म होने से ठीक पहले बोस ने पडांग के दक्षिणी किनारे पर आईएनए स्मारक की स्थापना की थी।

Related Articles

Back to top button